लखनऊ। आगामी कैडेट नेशनल जूडो चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की 16 सदस्यीय टीम हिस्सा लेगी। इस चैंपियनशिप के लिए यूपी की कैडेट जूडो टीम शनिवार को सहारनपुर से रवाना हो गयी।
बालक टीम के कप्तान अमरोहा के प्रखर कुमार सिंह होंगे। बालिका टीम की कप्तान कानपुर की शिवानी गौड़ होंगी। इस अवसर पर यूपी जूडो एसोसिएशन की ओर से किट का वितरण टेक्निकल सेकेटरी दीपक कुमार गुप्ता ने किया।
जूडो फेडरेेशन ऑफ इण्डिया के तत्वाधान में कैडेट नेशनल जूडो चैंपियनशिप 7 से 9 नवंबर तक चण्डीगढ़ (पंजाब) में होगी। इस प्रतियोगिता में टीम कोच काशी नरेश यादव व राजेश भारद्वाज होंगे। यह जानकारी यूपी जूडो एसोसिएशन की महासचिव श्रीमती आयशा मुनव्वर ने दी।
यूपी की टीम इस प्रकार हैंः-
- बालिकाः अंजली, सृष्टि, शिवानी गौड़, पंखिल सिंह, सुमन सिंह, स्नेहा, जसमीत कौर, शैली धीमान।
- बालक: नितिन कुमार, ध्रुव शर्मा, राहुल शर्मा, कनिष्क विश्नोई, सचिन कुमार सिंह, शौर्या सेन, प्रखर कुमार सिंह, आरव तोमर।
Comments